लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दिल्ली के रहने वाले गायक, प्रोड्यूसर और संगीतज्ञ सिद्धांत भाटिया के एलबम साउंड्स आफ महाकुंभ को ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित किया गया है। यह एलबम 50 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ तैयार किया गया है। इसमें महाकुंभ-2025 से जुड़े 12 गीत हैं। सिद्धांत भाटिया के एलबम को 68वें ग्रैमी अवार्ड में 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम' श्रेणी में नामित किया गया है। उनका नामीनेशन सितारवादक-कंपोज़र अनुष्का शंकर और शंकर महादेवन के शक्ति बैंड के साथ हुआ है। सिद्धांत इस नामिनेशन को भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विशेषता के लिए बड़ी उपलब्धि मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमने महाकुंभ-2025 पर आधारित एलबम तैयार किया। यह एलबम हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय...