हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 19 स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी के सिद्धांत रावत और जतिन नेगी का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 10 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों खिलाड़ी हल्द्वानी छात्रावास से हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में जगह बनाने में सफल रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और छात्रावास के कोच किशोर पाल ने दोनों खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...