गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला, संवाददाता । भाजपा के गुमला जिला कमेटी ने गुरूवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती जिला पार्टी कार्यालय में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई । मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिद्धांतों, मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं सहित देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। पूर्व जिलाध्यक्ष सविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वाजपेयी का नेतृत्व भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने वाला रहा। वे विपक्ष का भी सम्मान करने वाले नेता थे,जो आज की राजनीति में दुर्लभ उदाहरण है।जिला उ...