अयोध्या, अगस्त 15 -- अयोध्या, संवाददाता। पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी तीर्थ विकास परिषद पीएन सिंह ने ग्राम सभा पारा गरेमा, पोस्ट कुचेरा बाजार स्थित गहनाग बाबा सिद्ध स्थान एवं ग्राम सभा पूरे हुसैन में स्थित ब्रह्म बाबा स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गहनाग बाबा सिद्ध स्थान के निरीक्षण के समय पुजारी मंशाराम दास उपस्थित मिले। पुजारी मंशाराम ने मंदिर के काफी पुराना होने तथा यहां पर ज्यादातर श्रद्धालओं के सांप काटने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आने की जानकारी दिया। पुजारी ने उन्हें बताया कि यह काफी प्राचीन मान्यता है, उन्हें इससे राहत मिलती है। प्रत्येक बर्ष श्रावण मास में यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इस सिद्ध स्थान परिसर में गहनाग बाबा, आस्तिक बाबा, मां दुर्गा जी, भोले बाबा, र...