नई दिल्ली, जून 24 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलकर कर्नाटक के सात प्रमुख विधेयकों को मंजूरी देने का अनुरोध किया। कर्नाटक विधान सभा से पारित सात विधेयकों को राष्ट्रपति की स्वीकृति का इंतजार है। इन विधेयकों में कर्नाटक हिंदी धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती (संशोधन) विधेयक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मुर्मु से इन विधेयकों को मंजूरी देने की अपील की। सिद्धरमैया मंगलवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिल और उन्हें 15वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक को हुए घाटे के बारे में जानकारी दी। साथ ही अप्रैल 2026 से शुरू होने वाले 16वें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर पूल से राज्य के लिए अधिक आवंटन की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...