बरेली, दिसम्बर 8 -- सिद्धयोग शक्ति दरबार के प्रांगण में गुरुदेव गोविन्द एवं गुरुमाता आस्था की दिव्य उपस्थिति में विशेष तनाव-मुक्त ध्यान सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लिया। सत्र के दौरान उपस्थित साधकों ने गहन शांति, ऊर्जा जागरण और आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव किया। गुरुदेव गोविन्द ने सभी साधकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ध्यान को जीवन में सहजता, प्रेम और स्वाभाविकता के साथ अपनाना चाहिए‎। ध्यान सत्र में धर्मेंद्र सिन्हा, मधुरलता वर्मा, मुनीश राजपूत, अवनीश मिश्रा, स्वजल कपूर, सुमिधा मेहरोत्रा, शशि मिश्रा, कंचन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...