बिजनौर, अगस्त 13 -- गाड़ी संख्या 12038 (दिल्ली - कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस) के कोच की पावर सप्लाई बाधित होने के कारण संचालित नहीं हो सकी। कोटद्वार से शाम तीन बजकर 35 मिनट पर चलकर शाम चार बजकर 35 मिनट पर नजीबाबाद पहुंचती है। समाचार लिखे जाने तक कोटद्वार से रवाना नहीं हो सकी थी। बताया गया कि जनरेटर यान में तकनीकी कमी आने के कारण ट्रेन को संचालित नहीं किया जा सका। सीएमआई राजेन्द्र मीणा ने बताया कि देहरादून से दूसरा जनरेटर यान मंगवाया गया है आने पर ट्रेन का संचालन संभव हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...