बदायूं, नवम्बर 26 -- बिल्सी। अंबियापुर विकास क्षेत्र की न्याय पंचायत वैन के गांव सिद्धपुर चित्रसेन में मंगलवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड का शुभारंभ किया गया। समिति की ओर से शुरू किए गए इस केंद्र पर किसानों को सदस्य बनाकर डीएपी खाद का वितरण किया गया। समिति संचालित होने से क्षेत्र के किसानों को अब खाद व अन्य कृषि संसाधन स्थानीय स्तर पर ही सहज उपलब्ध हो सकेंगे। इस मौके पर सभापति नेत्रपाल शाक्य, सचिव सुरेंद्र शर्मा, सोहनपाल सिंह, उदयराज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...