गाजीपुर, सितम्बर 23 -- सादात। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां सिद्धिदात्री और बुढ़िया माता (वृद्धिका माई) का दर्शन पूजन करने के लिए दर्शनार्थियों की लंबी कतार लग रही। सिद्धपीठ में मां का श्रृंगार करके पूरे परिसर को माला-फूल से काफी आकर्षक रूप से सजाया गया है। देवी मां का दर्शन करके भक्त सिद्धपीठ के पीठाधिपति और जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। नवरात्र प्रतिपदा से सिद्धपीठ में धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से वैदिक विद्वानों कर रहे है। महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने प्रवचन करते हुए कहा कि शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना का अपना महत्व है। मां भगवती की अराधना-उपासना से धन, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि व मोक्ष की प्राप्ति होती है। नवरात्र पर्यंत मंदिर...