सहारनपुर, जुलाई 21 -- नानौता साइकिल मैन सोमपाल पुंडीर ने सिद्धपीठ श्रीशनिधाम सहित सुपर एकता कॉलोनी से अमरनाथ महादेव तक अपनी साइकिल यात्रा प्रारंभ की। इससे पहले भी सोमपाल कई धार्मिक यात्राएं साइकिल द्वारा कर चुके हैं। नानौता क्षेत्र के भनेड़ा खेमचंद निवासी सोमपाल पुंडीर ने देर रात्रि अपनी साइकिल यात्रा सिद्धपीठ श्रीशनिधाम से लेकर अमरनाथ तक प्रारंभ की है। गौरतलब है कि साइकिल मैन सोमपाल पुंडीर इससे पहले भी रामेश्वरम, वैष्णो देवी, मां शाकुंभरी देवी सहित दूर-दूर तक साइकिल द्वारा धार्मिक यात्रा कर चुके हैं और उन्हें इस बाबत कई जगह सम्मानित भी किया जा चुका है। इससे पहले भी सोमपाल ने अपनी धार्मिक तीर्थ यात्रा अमरनाथ जी तक साइकिल द्वारा करने पर रिकॉर्ड भी बनाया है। साइकिल यात्रा प्रारंभ करने के दौरान शनि धाम पर अभिषेक पुंडीर, रॉबिन जैन, गुलशन गर्ग...