टिहरी, अप्रैल 4 -- नवरात्रि के पर्व के दिनों में नई टिहरी के प्रमुख मंदिरों वे श्रद्धालुओं का तांता निरंतर लगा हुआ है। शुक्रवार को सातवें दिन भी कालरात्रि के दिन मां काली के रूप में पूजा श्रद्धालुओं करने हुए मनोकामनायें मांगी और जग कल्याण की कामना भी की। दूसरी और मंदिरों में भजनों-पूजा अर्चना के साथ ही भक्ति गीतों की धूम रही। टिहरी के प्रमुख सिद्धपीछ सुरकंडा, कुंजापूरी व चंद्रबदनी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन पुण्य लाभ लिया। चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन जौनपुर ब्लॉक के ग्राम छनांण गांव स्थित राजराजेश्वरी गौरजा देवी सिद्धपीठ में धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने भजन-कीर्तन कर देवी की विशेष पूजा की। उन्होंने मां भगवती से खुशहाली की कामना की। मुख्य पुजारी जसवीर रावत, हरिओम रावत और विकास रावत ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना सं...