मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ नाग मंदिर में चालीस दिवसीय अखंड नमः शिवाय पाठ के उपरांत सोमवार को हवन-पूजन किया गया। हवन में नगरपालिका चेयरपर्सन समेत प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के नई मंडी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ नाग मंदिर में पिछले 40 दिन से अखंड ऊ नम: शिवाय पाठ चल रहा था। सोमवार का अखंड पाठ के समापन अवसर पर मंदिर परिसर में हवन-पूजन किया गया। मंदिर के महंत अमित तिवारी ने बताया कि हवन में मुख्य यज्ञमान के रूप में नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप रहे। इनके अलावा, वार्ड सभासद सीमा जैन, अमित माहेश्वरी, सीमा गोस्वामी, संध्या, संतोष, अर्चना शर्मा और सुनीता समेत अन्य श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ में आहुति दी। हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन क...