सहारनपुर, सितम्बर 22 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में आयोजित शारदीय नवरात्रि मेले का मंत्रोच्चार के साथ विधिवत नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगने वाले मेले भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर्व पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला सात अक्टूबर तक चलेगा। सोमवार को प्रथम नवरात्रि पर सिद्धपीठ पहुंचे विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भाजपाइयों के साथ पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सर्व प्रथम बाबा भूरादेव मंदिर में मत्था टेका। यहां से उनका काफिला सिद्...