कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज,संवाददाता। इत्रनगरी के ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े सिद्धपीठ मां फूलमती मंदिर का अब दिव्य और भव्य रूप में कायाकल्प होने जा रहा है। लगभग 48 लाख रुपये की लागत से मंदिर परिसर में एक विशाल कॉरीडोर, यज्ञशाला, अतिथि कक्ष और पूछताछ केंद्र सहित कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। विशेष बात यह है कि इस संपूर्ण परियोजना का डिजायन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने तैयार किया है। बुधवार को मंदिर परिसर में कायाकल्प कार्य की आधारशिला प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने रखी। इस अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. मनोज शुक्ला और विभागाध्यक्ष मुकुल सक्सेना ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मंदिर के डिजायन का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग छात्र आलोक कुमार...