पौड़ी, सितम्बर 22 -- सिद्धपीठ मां भुवनेश्वरी मंदिर कोट में सोमवार से शारदीय नवरात्र की विधिवत पूजा अर्चना शुरू हो गई। मंदिर परिसर में पहले दिन से ही देवी भागवत कथा भी शुरू हो गई। नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर की साज सज्जा पहले ही मंदिर समिति ने कर दी थी। भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ में मां के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मंदिर के मुख्य पुजारी विकास जुयाल ने गर्भगृह में प्रवेश के बाद हरियाली वपन व पूजा-पाठ का शुभारंभ किया। मंदिर परिसर श्रीमद्देवी भागवत महापुराण पाठ भी शुरू हो गया है। कथा वाचक पंडित दुर्गा नौडियाल देवी भागवत कर रहे हैं। आयोजन भुवनेश्वरी मंदिर समिति दिल्ली के तत्वावधान में प्रबंधन समिति में हो रहा है। मंगलवार से प्रभु संकीर्तन का भी शुभारंभ होगा। इसके साथ ही समिति की ओर से प्रतिदिन...