श्रीनगर, फरवरी 2 -- सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर में तीन दिनों तक चलने वाले रूद्री पाठ और चंडी पाठ का रविवार को विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य पुजारी वाणिविलास, हरिशंकर डिमरी, रविंद्र प्रसाद भट्ट, नित्यानंद भट्ट, प्रकाश चमोली ने पूरी विधि के साथ अनुष्ठान को शुरू करवाया। अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। मां धारी देवी के नये मंदिर में भगवती की मूर्ति के विराजमान हुए दो वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर के पुजारियों द्वारा अनुष्ठान को वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आदि शक्ति मां धारी पुजारी न्यास के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि मां धारी देवी को नये मंदिर में दो वर्ष पूर्ण होने पर 17 ब्राह्मणों के द्वारा शत चण्डीपाठ किया जा रहा है। कहा कि मंगलवार 4 फरवरी को हवन यज्ञ और भंडारे के साथ अनुष्ठान का समापन...