श्रीनगर, फरवरी 18 -- श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट के अंतर्गत कमलेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एक करोड़ 16 लाख 44 हजार रुपये की लागत से कमलेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण के कार्य को पूर्ण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत निर्माण दायी संस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम लि. द्वारा मंदिर गेट के निर्माण कार्य और कक्षों का निर्माण कार्य किया जाना है। जबकि इससे पहले कमलेश्वर महादेव मंदिर में पर्यटन सर्किट के तहत गोशाला, भंडारण गृह का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बताते चलें कि बीते 2023 में कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। जिसके तहत सिद्धपीठ धारी देवी, देवलगढ़ स्थित सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर,...