मधुबनी, जून 22 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान मंदिर परिसर के स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने दो दान पेटियों सहित डेली कलेक्शन के रहे करीब पांच हजार रूपये की चोरी कर ली गई। दान पेटियों में करीब 60-70 हजार रूपये होने की बात पंडा समाज की ओर से बतायी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की एएसआई संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस संबन्ध में पंडा कन्हाई कुमार गिरि ने आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वे करीब नौ बजे पूजा पाठ के बाद दो दान पेटियों को उपरी मंजिल पर रहे स्टोर रूम में बंद कर बाहर के ग्रील में ताला लगाकर वे घर चले गये। सुबह में करीब साढ़े तीन बजे पूजा के लिए दीपक गिरी के पहुंचने पर मेन ग्रील व स्टोर र...