पीलीभीत, अगस्त 8 -- बिलसंडा। नगर से सटे गांव ढकिया स्थित सुप्रसिद्ध श्रीसिद्धनाथ देवस्थल पर बुधवार को भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार पूजन हुआ। शिवभक्तों ने मन्दिर परिसर की साफ सफाई के बाद उसे आकर्षक रूप से सजाया। शाम सैकड़ों शिवभक्त श्रृंगार पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। मन्दिर के महंत स्वामी गजेन्द्र सिंह महाराज ने इस मौके पर शिवकीर्तन में श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। सिद्धनाथ मंदिर में सावन माह में श्रद्धालुओं की हर रोज भारी भीड़ उमड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...