गाजीपुर, अगस्त 18 -- गाजीपुर (खानपुर)। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सिधौना स्थित सिद्धनाथ महादेव धाम के शिखर पर स्वर्ण कलश सहित त्रिशूल विधिवत पूजा-पाठ के साथ पुनः स्थापित किया गया। कुछ माह पूर्व तेज आंधी के चलते मंदिर शिखर का पुराना कलश क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। काशी रंगमंच कला परिषद की ओर से पंचकलश सहित लगभग साढ़े छह फीट ऊंचा त्रिशूल युक्त नया कलश स्थापित कराया गया। कलश पूजन कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि "शिखर दर्शन पाप नाशनम" की परंपरा सनातन धर्म में विशेष महत्व रखती है। मंदिर के शिखर दर्शन मात्र से ही पापों का नाश होता है। कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने बताया कि मंदिरों का वास्तुशिल्प इस प्रकार होता है जिससे दिव्यता, शांति और पवित्रता बनी रहती है। गुंबद आधारित ध्वनि सिद्धांत के...