बक्सर, अक्टूबर 21 -- छठ घाट ------- दयनीय गंगा घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना अभी भी बाकी है शहर के घाट किनारे घरों का गंदा पानी का प्रवाह सीधे गंगा में हो रहा फोटो संख्या- 45, कैप्सन- मंगलवार को सिद्धनाथ छठ घाट पर फैली गंदगी। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ में महज पांच दिन शेष रह गये है। शहर के प्रमुख छठ घाटों की स्थिति काफी दयनीय है। आलम यह है कि सिद्धनाथ घाट की सीढ़ियों के दोनों ओर की मिट्टियों में काफी ढ़लान है। वहीं सीढ़ियों पर अभी भी मिट्टी के सिल्ट व कीचड़ पड़ा हुआ है। नतीजन छठ के दौरान व्रतियों व उनके परिजनों को नदी तक उतरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बता दें सिद्धनाथ घाट की पुरानी सीढ़ियों वाली घाट पर भी मिट्टी की मोटी-मोटी परत जमीं हुई है। जिसे कई वर्षों से हटाया नहीं जा सका है। वहीं सी...