लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता केजीएमयू में भर्ती कासगंज के चंदन हत्याकांड के दोषी सलीम की मंलवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। चंदन पर हत्या, राष्ट्रध्वज अपमान समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला कारागार लखनऊ के वरिष्ठ अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि बंदी सलीम को तीन जनवरी को जेल में दाखिले के समय गुर्दे की बीमारी थी। जेल अस्पताल में भर्ती किया गया था। 31 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। 23 जुलाई को दोबारा जेल आ गया। जेल में तबीयत खराब होने पर 30 जुलाई को बलरामपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर 16 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया। डायलिसिस चल रही थी। मंगलवार रात को मृत्यु हो गई। 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या हो गई थी। इस ...