सीतापुर, जुलाई 9 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे के सरावगी टोला स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन सोना देवी जैन परिवार के द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को सुबह महायज्ञ में आहुति देने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमडी। देर शाम सांस्कतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में मैना सुंदरी के नाटक का शानदार मंचन किया गया। इससे पूर्व जैन धर्म की तीर्थों की जुडी प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें पुरूषों, बच्चों, महिलाओं ने बराबर भागीदारी करते हुए अपने उत्तर दिए। मध्यप्रदेश से आए विधानाचार्य जीतू ने जैन धर्म की महत्ता और अनुशासन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विनीत जैन, छवि जैन, अशोक जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...