मेरठ, जुलाई 6 -- फूलबाग कॉलोनी आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में रविवार को सिद्ध चक्र महामंडल विधान कराया गया। विधान में श्रीजी का विधि विधान से अभिषेक किया गया। वीरेश जैन ने शांतिधारा करायी। शांतिधारा कराने के बाद मांडले पर 512 अर्घ अर्पित किए गए। नवीन जैन ने बताया कि मंदिर में भक्तिभाव से पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। शाम को मंदिर में भक्तामर महाअर्चना की गई। महाअर्चना कराने का सौभाग्य अतुल जैन को प्राप्त हुआ। भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के सम्मुख भक्तामर स्त्रोत्र के 48 श्लोक पढ़ें गये। श्लोक पढ़कर स्वास्तिक के माण्डले पर 48 दीपक विराजमान कराए। विनोद, संजय,हेमंत,जिनेंद्र,विनय, मयंक, राजेंद्र आदि मौजूद रहे। े

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...