पाकुड़, दिसम्बर 22 -- महेशपुर प्रखंड के दमदमा गांव स्थित क्रिकेट मैदान में रविवार शाम को सिद्दो-कान्हू यूथ क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला गदरपाड़ा क्रिकेट टीम और मुरारोई क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। रोमांचक मुकाबले में गदरपाड़ा की टीम ने शानदार खेल का परिचय देते हुए मुरारोई टीम को पराजित किया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरार...