पटना, अक्टूबर 1 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर अब लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कोर 'माय - MY' में मुसलमान पर चोट कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और अली अशरफ फातमी को उकसाते हुए कहा है कि अगर दोनों राजद से कह दें कि मुसलमानों को आबादी के हिसाब से 40 सीटें नहीं मिली तो पार्टी छोड़ देंगे तो लालू यादव और तेजस्वी यादव में इतनी हिम्मत नहीं है कि मना कर देंगे। प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले कहा था कि जन सुराज महागठबंधन के मुस्लिम कैंडिडेट के सामने मुस्लिम को टिकट नहीं देगी, अगर विपक्षी गठबंधन भी ऐसा करने के लिए तैयार हो जाए। प्रशांत किशोर ने डिजिटल चैनल 'सिटी पोस्ट लाइव' से कहा कि राजद में अब्दुल बारी सिद्दीकी और अली अशरफ फातमी बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा- "सिद्दीकी को...