साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सिदो-कान्हू सभागार परिसर में शनिवार को सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी हेमंत सती ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया । मौके पर मंडरो प्रखंड द्वारा विकास संकेतकों में प्राप्त 100% उपलब्धियों पर संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों व सामुदायिक प्रतिनिधियों को उन्होंने बधाई दी। यह कार्यक्रम विशेष रूप से 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक मंडरो प्रखंड में चलाए गए सम्पूर्णता अभियान सप्ताह की सफलता पर आयोजित किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य था गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच (एएनसी), बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण, तथा डायबिटीज और हाइप...