दुमका, अगस्त 6 -- रानेश्वर। सिदो कान्हू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पाथरबगान सदीपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को रक्तदान शिविर लगा गया था। अस्पताल के 9 कर्मियों ने कुल 9 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन सिदो-कान्हू पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राधेश्याम राय ने किया। मौके पर सचिव मीरा चौधरी के अलावे अन्य कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे। चेयरमैन ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न प्रकार के रोगियों का भी इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईटेक वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर में मरीजों का ऑपरेशन सर्जन के द्वारा किया जा रहा है। बताया कि हाइड्रोसील,हर्निया, फिसचुला समेत अन्य कई प्रकार के ऑपरेशन मुफ्त किया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था है। ...