दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-3, सत्र 2023-27 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा ने बताया कि उक्त परीक्षा 20 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक पूरे एक माह चलेगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में बॉटनी, रसायन शास्त्र, भू-विज्ञान, भौतिकी, जूलॉजी, भूगोल, समाजशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, संगीत, सांख्यिकी और कंप्यूटर अनुप्रयोग शामिल है। वहीं ग्रुप-बी में हिन्दी, संताली, बंगाली, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, फ़ारसी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, ए.आई.एच एवं सी तथा गांधी विचारधारा, ग्रामीण अर्थशास्त्र, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा, लेखा एवं वित्तीय सेवा, प्रबंधन व व...