जामताड़ा, जून 2 -- बिंदापाथर,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत तांबाजोर मोड़ स्थित सिदो कान्हू क्लब तांबाजोर की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सिदो कान्हू जागृति दिवस मनाया गया। मौके पर विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर व मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि 01 जून 1855 ई को संथलपरगाना के पंचकेठिया मानभुम से सिदो कान्हू ने अंग्रजो के विरूद्ध लड़ाई की शंखनाद किया था। धीरे-धीरे पुरे संथाल परगाना व छोटानागपुर में अंग्रेजो का विरोध की आवज तेज हो गई। सिदो, कान्हू, चांद व भैरव भइयों ने अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए थे। कहा कि हम सबों को सिदो कान्हू के वीर गाथा को याद रखना चाहिए। कहा कि तांबाजोर के युवाओं की ओर से वीर सपुतो के याद में जागृति दिवस मनाया जाना सराहनीय कदम ...