दुमका, अप्रैल 22 -- दुमका। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं ने पृथ्वी की थीम पर एक नाट्य प्रस्तुति दी। नाट्य प्रस्तुति में छात्रों ने पृथ्वी के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। छात्रों ने अपने अभिनय और प्रस्तुति से दर्शकों को पृथ्वी के प्रति जागरूक किया। वहीं विद्यालय की निर्देशिका सुनीता मुखर्जी एवं विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में कक्षा 2 के बच्चों से वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया एवं सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...