दुमका, सितम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रवि कुमार की अध्यक्षता में साफ-सफाई अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई कर एंव आम का पेड़ लगाकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संदेश देकर कहा कि हमें विद्यालय, घर और समाज में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए और प्रत्येक व्यक्तियों को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सुमन किशोर बेसरा, सोमनाथ लायक, विजय कुमार एवं सौरभ दास का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सामाजिक दायित्व निभाते हुए विद्यार्थियों को इस प्रेरणादायी कार्यक्रम से जो...