दुमका, अक्टूबर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में रविवार को अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी एवं प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में तथा प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत और परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद के देखरेख में संपन्न हुआ। समारोह में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के परीक्षा अंकपत्र उनके अभिभावकों को सौंपे गए। इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच विद्यार्थियों की पढ़ाई, प्रगति एवं व्यवहारिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों के समग्र विकास में विद्यालय के प्रयासों की काफी प्रशंसा की। कई अभिभावकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रगति और अभिभावक-शिक्षक समन्वय में वृद्धि ...