दुमका, अगस्त 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र समन्वय समिति के सदस्य व छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम मौजूद रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य के द्वारा किया गया I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति में प्रकृति के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान होता है। आदिवासी समुदाय प्रकृति की पूजा करते हैं और इसके विभिन्न रूपों को अपने देवताओं के रूप में मानते हैं। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी विश्व आदिवासी दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक के बीच आदिवासी दिवस के बारे में जानकारी साझा किया तथा उनकी परंपरा एवं सांस्कृतिक रीति रिवाज के बारे में बतलाया I वर्ग 6 से 12वीं तक...