दुमका, अगस्त 8 -- दुमका। सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र समन्वय समिति के सदस्य व छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से ही जल, जमीन और जंगल के लिए लड़ता आ रहा है, खासकर भारत में। आदिवासी समुदायों का अपनी जमीन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति गहरा संबंध है, और वे अक्सर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...