किशनगंज, जुलाई 1 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। सोमवार को वनवासी कल्याण आश्रम किशनगंज के बैनर तले बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना दिग्घी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एकत्रित होकर हुल दिवस आयोजित कर संथाल बंधुओं सिद्धु और कान्हु के अंग्रेजों के खिलाफ शहादत को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया। जानकारी के अनुसार सिद्धु और कान्हु संथाल भाइयों ने अंग्रेज, जमींदार और साहुकार के खिलाफ जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हुल क्रांति का नेतृत्व कर शहादत दिया था। आदिवासी समुदाय के लोग सिद्धु और कान्हु के बलिदान को हुल दिवस के तौर पर आयोजित कर संथाल बंधुओं के बलिदान को नमन कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा लिया संबद्ध सुत्र के अनुसार हुल दिवस के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में संथाली महिला और पुरुष पार...