रांची, नवम्बर 10 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू अंचल क्षेत्र के मौजा सिदरौल, बाड़े, चकमे, आरा और मतवे के ग्रामीणों ने अपनी लगभग 1500 एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि के प्रस्तावित अधिग्रहण का विरोध शुरू कर दिया है। 'ग्रामसभा जन संघर्ष मोर्चा बुढ़मू' के अध्यक्ष छेदनी उरांव, सचिव कृष्णा उरांव, क्षर्मेश भगत और बंधन टाना भगत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुढ़मू सीओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने साफ कहा है कि वे अपनी कृषि भूमि का अधिग्रहण स्वीकार नहीं करेंगे। विस्थापन के डर से विरोध कर रहे ग्रामीण हाल ही में हुए निरीक्षण, सर्वेक्षण और ड्रोन सर्वे से ग्रामीणों को आशंका है कि उनकी जमीन किसी नई परियोजना के लिए ली जा सकती है इससे उनमें विस्थापन का डर और गुस्सा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन उनकी पीढ़ियों की आजीविका और सांस्कृतिक पहचान है। उनका कहना है क...