गुमला, अगस्त 4 -- बसिया, प्रतिनिधि। सिदमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में पूरे गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।ग्रामीणों के अनुसार यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है। यह मंदिर रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क से लगभग 1.5 किमी दूर सिदमा मार्ग में स्थित है और भगवान शिव को समर्पित है।श्रद्धालुओं ने बताया कि शिवरात्रि और सावन माह में यहां विशेष आयोजन होते हैं। सावन के अंतिम रविवार को विशेष रुद्राभिषेक की परंपरा है। जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। मंदिर परिसर में वर्ष 2022 में निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदि...