जमशेदपुर, मई 4 -- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 10 स्थित आदर्श पथ में रिटायर्ड शिक्षिका मैरी मिंज के घर 27 अप्रैल को हुई लूट की घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अबतक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने घटना में शामिल चारों आरोपियों की पहचान कर ली है, मगर वे अब भी फरार हैं। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के दीघा भाग गए थे। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम दीघा भी पहुंची, लेकिन आरोपियों को इसकी भनक लग गई और वे वहां से भी फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी हो सके। घटना के दिन तीन अपराधी घर के अंदर घुसे थे, जबकि एक आरोपी बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। अपराधियों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ा और शिक्षिका को जबरन खी...