जमशेदपुर, मार्च 4 -- सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में श्री बालाजी भगवान के 28वें ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना, गणेश पूजा व कलश स्थापना के साथ किया गया। 3 बजे से गणेश होमम सभापति कमला शर्मा और अध्यक्ष आरयसएन राजू की उपस्थिति में पुरोहितों द्वारा तेलुगु रीति रिवाज से मंत्रोच्चारण कर किया गया। इस मौके पर सभापति कमल शर्मा ने कहा कि गणपति होमम भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने के लिए किया जाने वाला पवित्र अनुष्ठान है। यह जीवन में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों को दूर करने में मदद करता है। श्री बालाजी ब्रह्मोत्सव शुभारंभ करने के लिए गणेश होमम किया जाता है। इसमें बालाजी परिवार के पदमा, भानु, रामा देवी, लता सोनी, साधना, लक्ष्मी, उमा, अरुणा, पार्वती, रानी, सुजाता, इन्नी रवि, प्रभाकर राव, प्रसाद राव, मुकुंद राव, रवि रामचंद्रान, नरसिंघ राव आदि शामिल थे।

हिंद...