जमशेदपुर, जुलाई 20 -- सिदगोड़ा 28 नंबर चौक स्थित श्री श्री अखिल चंद्र पंचमुखी शिव एवं हनुमान मंदिर में शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा के साथ हुआ। महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसका नेतृत्व मंदिर के संस्थापक चन्द्रगुप्त सिंह ने स्वयं किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निकली इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विशेष रूप से महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा और आस्था का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युतवरण महतो और कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में अखिलेश चौधरी, ईश्वर दयाल तिवारी, संजय सिंह, कप्तान उदयभान सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, पिंटू सिंह, ...