जमशेदपुर, जनवरी 28 -- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगा घाट में सोमवार शाम नहाने के दौरान बिरसानगर निवासी 12 वर्षीय अंकुश कालिंदी नदी में डूब गया। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है। मंगलवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सर्च अभियान रोक दिया गया। पुलिस ने एनडीआरएफ से संपर्क किया है और बुधवार को एनडीआरएफ की टीम शहर पहुंचकर तलाश अभियान शुरू करेगी। मंगलवार को अंकुश की मां पूरे दिन घटनास्थल पर मौजूद रहीं। इसी दौरान वह बेहोश हो गईं, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने पानी छिड़ककर होश में लाया। सूचना मिलने पर पूर्वी जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा साहू भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी से फोन पर बा...