जमशेदपुर, अगस्त 10 -- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के दहेज प्रताड़ना मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। इस सिलसिले में आरोपी पुरुषोत्तम शर्मा, आशा शर्मा, आरती शर्मा और नीतू शर्मा को आगामी दिनों में डीएसपी के समक्ष हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बागुनहातु निवासी पीड़िता पिंकी राव द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए उच्चस्तरीय पूछताछ जरूरी है। बताया गया कि कोर्ट के आदेश के बाद ही केस दर्ज हुआ था। इस मामले में दूसरा पक्ष जानने के लिए डीएसपी स्तर पर पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से होगी। यदि आरोपी सहयोग नहीं करते हैं तो कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सा...