जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) 24 सितंबर को सिदगोड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में लोक कल्याण मेला आयोजित करेगी। इसका उद्घाटन उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार करेंगे। मेले का उद्देश्य छोटे दुकानदारों और पथ विक्रेताओं जैसे फल-सब्जी विक्रेता, नाई, धोबी और अन्य सेवा प्रदाताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के तहत योग्य विक्रेताओं को 15,000, 25,000 और 50,000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और प्रति माह 100 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। ऋण पर 7% ब्याज सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...