जमशेदपुर, जुलाई 1 -- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर के पास स्थित डिवाइडर के बीच में एक युवती अर्धनग्न अवस्था में सोई हुई मिली। स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिदगोड़ा पुलिस पहुंची और चादर से युवती को ढंका। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम ले जाया गया। जांच के बाद पुलिस ने युवती की पहचान की और उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाब रब्बानी ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने युवती के बारे में सूचना दी थी। जांच में पता चला कि युवती मानसिक रूप से बीमार है और मानगो क्षेत्र में रहती है। वह अक्सर घर से निकल जाती है और दो दिन पहले भी इसी तरह लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, युवती की हालत स्...