जमशेदपुर, अक्टूबर 28 -- जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मुठभेड़ के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके में व्यापक सर्च अभियान चलाया, जो करीब दो घंटे तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार, गिरोह के सदस्य टुईलाडूंगरी स्थित एक खाली क्वार्टर में छिपे हुए थे। पुलिस को जब उनके ठिकाने की जानकारी मिली तो देर रात टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक शूटर रवि महानंद उर्फ गोपाल गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस की आहट पाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। देर रात तक सिदगोड़ा, बारीडीह और कद...