जमशेदपुर, अक्टूबर 28 -- सिदगोड़ा के टुईलाडूंगरी इलाके में सोमवार की देर रात पुलिस और सुजीत सिंह-प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ से पहले गिरोह के शूटर एक क्वार्टर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान पुलिस की दबिश पड़ने पर उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने पुलिस पर करीब तीन राउंड गोलियां चलाईं। इंकाउंटर का नेतृत्व कर रहे डीएसपी भोला प्रसाद इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। गोलीबारी शुरू होते ही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी रवि महानंद उर्फ गोपाल के पैर में गोली लगी। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से खोखा, शराब की बोतलें और अन्य सामान जब्त किए हैं। घायल अपराधी से पूछताछ में पु...