जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- सिदगोड़ा बाजार में बुधवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने करीब आधा दर्जन दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।दुकानदारों ने आशंका जताई कि किसी असामाजिक तत्व ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। रात करीब 12 बजे दुकानों से उठती लपटें देखकर लोगों ने तुरंत दुकानदारों और पुलिस-दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के बावजूद दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश देखने को मिला। जब तक दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं, तब तक स्थानीय लोग और दुकानदार खुद ही आग बुझाने में जुटे रहे। आगजनी में दिना प्रसाद की एक किराना दुकान और दो गोदाम, अजीत चंद्र व राजू राव की आलू-प्याज की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। सभ...