जमशेदपुर, अगस्त 9 -- शहर के सिदगोड़ा थाना में दहेज प्रताड़ना का एक मामला कोर्ट शिकायतवाद के तहत दर्ज किया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता महिला पिंकी राव ने अपने पति व ससुरालवालों पर दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता बारीडीह कॉलोनी के बागुनहातु की रहने वाली है। पिंकी राव द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कुमारडीह, चाईबासा निवासी पुरुषोत्तम शर्मा, आशा शर्मा, आरती शर्मा और नीतू शर्मा को आरोपी बनाया गया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे। जब वह अपनी क्षमता के अनुसार मांग पूरी नहीं कर पाई तो प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने पहले थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज किया ग...