जमशेदपुर, जुलाई 16 -- बारीडीह चौक स्थित मां केरा मंदिर में हुई चोरी में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मंदिर परिसर में घटी थी, जहां से चोरों ने तांबे और पीतल के पूजा के साथ-साथ एक जोड़ा पायल चुरा लिया था। इस वारदात ने स्थानीय श्रद्धालुओं और आम नागरिकों में आक्रोश उत्पन्न कर दिया था। पुलिस ने जांच कर मंदिर परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच में पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान राजा महतो को थाना लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने मंदिर चोरी की वारदात में संलिप्तता स्वीकार की। राजा महतो की निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों की पहचान की गई और चोरी का सामान जिस स्थान पर बेचा गया था, वहां से उसे भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों के नाम राजा महतो उर्फ घोंचू, नीरज मह...